दादा मियां दरगाह पर पहुंचे शिवपाल यादव, चढ़ाई चादर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Nov, 2019 05:03 PM

shivpal yadav arrives at dada mian dargah climbing sheet

लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां के उर्स का आगाज 20 नवंबर से हो चुका है़। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव...

लखनऊः लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां के उर्स का आगाज 20 नवंबर से हो चुका है़। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे। 24 नवंबर तक चलने वाले उर्स में उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई प्रदेशों से अकीदत मंद शामिल हुए हैं। दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत सबाहत हसन शाह ने बताया कि सूफी संतों के दरगाह से हमेशा कौमी एकता का संदेश दिया जाता है।दरगाहों को गंगा जमनी तहजीब का केंद्र कहा जाता है।
PunjabKesari
दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद और सज्जादा नशीन से दुआ लेने के बाद शिवपाल यादव ने कहां की वह विगत कई वर्षों से उर्स समेत अन्य कई मौकों पर दरगाह दादा मियां में श्रद्धांजलि देने आते हैं शिवपाल यादव ने कहा कि यहां आने से उनके मन को शांति मिलती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में प्रगति शील समाजवादी पार्टी के लिए भी दुआ किया। इस अवसर पर उर्स के आयोजक और प्रति शील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फरहत हसन शाह ने कहा की दरगाह दादा मियां में आम जनता समेत हर धर्म और जाति के अकीदतमंद आते हैं फरहत हसन शाह ने ओवैसी की पार्टी को लेकर कहा कि वह सेकुलर है और उनसे गठबंधन हो सकता है।
PunjabKesari
वहीं समाजवादी पार्टी औऱ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की गठबंधन क़ो लेकर क़हा की आम जनता समेत कार्यकर्ताओं की भी मांग थी की एक होना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा दल बड़ा दिल दिखाता है़ तो बैठ कर बात करना चाहिए 2012 में अगर किसी ने अखिलेश यादव क़ो मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था तो वो शिवपाल यादव थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!