गेस्ट हाउस कांड पर शिवपाल का बयान- मायावती ने मुझ पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

Edited By Deepika Rajput,Updated: 17 Jan, 2019 10:32 AM

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, जिसके चलते सभी पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। शिवपाल यादव ने भी सपा से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाई है...

लखनऊः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, जिसके चलते सभी पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। शिवपाल यादव ने भी सपा से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाई है और 2019 का चुनाव उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी के चलते उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत चंदौली में वाराणसी मंडल की पहली रैली से की। इस दौरान रैली में भीड़ देखकर शिवपाल का दर्द छलक उठा और उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ गेस्ट हाउस कांड (Guest house scandal) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवपाल ने कहा कि 'बहन जी ने मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मैंने कहा था कि मैं जांच के लिए तैयार हूं। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। मेरी शर्त यह है कि नार्को टेस्ट बहन जी का भी होना चाहिए, मेरा भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोग टिकट बेचने वाले हैं, इनका कोई भरोसा है बताइए। नेता जी को गाली देनी वाली मायावती थी। समाजवादियों को गुंडा मायावती बताती थी। आज उसी से समाजवादी मिल गए। बहन जी का कोई भरोसा नहीं, अगर कोई ज्यादा सीटों का लालच देता है तो ये वहां भी पहुंच जाएगी।

क्या है Guest house scandal?
ज्ञात हो कि, बाबरी विध्वंस के बाद 1993 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बसपा अध्यक्ष कांशीराम ने बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन किया जिसमें उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिला। मुलायम सिंह के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी, लेकिन इसके बाद एक रैली में मायावती ने सपा से गठबंधन वापसी की घोषणा कर दी। 2 जून 1995, को मायावती, विधायकों के साथ लखनऊ के मीराबाई गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 1 में थीं। अचानक सपा समर्थक गेस्ट हाउस में घुस आए। समर्थकों ने मायावती से अभद्रता की, अपशब्द कहे।

खुद को बचाने के लिए मायावती (Mayawati) ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। चश्मदीदों के मुताबिक, वे सिर्फ खड़े हुए सिगरेट फूंक रहे थे। इस कांड के बाद तत्कालीन मुलायम सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था। मायावती के जीवन पर लिखी पत्रकार अजय बोस की किताब 'बहन जी' में भी इस कांड का जिक्र है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!