शिवपाल ने इंजीनियरों को कमीशनखोर और ठेकेदारों को लुटेरा बताया

Edited By ,Updated: 11 Aug, 2016 07:06 PM

shivpal robber told the engineers and contractors kmishnkhor

गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इंजीनियरों को कमीशनखोर और ठेकेदारों को लुटेरा बताया।

गोंडा: गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इंजीनियरों को कमीशनखोर और ठेकेदारों को लुटेरा बताया। उन्होंने माना कि एल्गिन चरसड़ी बांध इंजीनियरों और अधिकारियों की मिली-भगत से कटा है। शिवपाल यादव ने कहा, इंजीनियर और अधिकारी बिना कमीशन के काम नहीं करते। ऊंची कुर्सी पर बैठकर कमीशनखोरी करना इनकी फितरत बन चुका है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
 
शिवपाल ने ये भी कहा कि एल्गिन-चरसड़ी बांध को पक्का करवाने के लिये केंद्र सरकार से दो साल में एक भी पैसा नहीं मिला है। शिवपाल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को जितनी भी मदद चाहिए उसका पैसा सरकार देगी। उन्होंने कहा कि कपड़ों से लेकर उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, सबका पैसा सरकार देगी।
 
सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद बाढ़ चौकी पाल्हापुर में आयोजित कार्यक्रम में नौकरशाहों और ठेकेदारों पर बरसे। बोले, खुद जांच करेंगे और दोषियों पर एफआइआर करायेंगे। केंद्र सरकार पर भी बजट न देने का आरोप लगाया। पक्का तटबंध, सरयू की सफाई व मनिहारी घाट पर पैंटून पुल बनवाने की घोषणा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!