अनोखी भक्ति: यहां सर्प और बिजखोपड़ों से किया गया भगवान शिव का अभिषेक

Edited By Deepika Rajput,Updated: 21 Aug, 2018 04:11 PM

shiva unique devotion abhishek performed with serpent and bion

सावन का महीना शिवभक्तों के लिए खास होता है। जिसमें शिवभक्त भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए उनका अभिषेक करते हैं। इसी के चलते इलाहाबाद में एक अनोखा और हैरत अंगेज जल अभिषेक देखने को मिला है। यहां अनोखे शिवभक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक विषैले सांपों...

इलाहाबाद: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए खास होता है। जिसमें शिवभक्त भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए उनका अभिषेक करते हैं। इसी के चलते इलाहाबाद में एक अनोखा और हैरत अंगेज जल अभिषेक देखने को मिला है। यहां अनोखे शिवभक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक विषैले सांपों और बिजखोपड़ों से ही कर डाला।
PunjabKesariशहर के बीचोंबीच लोकनाथ इलाके में स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर विषधारी सांपों, बिजखोपड़ा और बिच्छू का अभिषेक आयोजित कराया गया। भगवान शिव का विषधरों के साथ सैकड़ों विषैले जन्तुओं से अभिषेक किया गया।

PunjabKesariभोले भंडारी के इस विषैले और खतरनाक अभिषेक को देखने के लिए शिवभक्तों का तांता भी महादेव के दरबार में लगा रहा। इसके बाद मंदिर प्रांगण में खरतरनाक जहरीले सांपों का खेल शुरू हुआ। पुलिस भी वहां खड़ी सांपों का खेल देखती रही। 
PunjabKesari
पुजारी के मुताबिक भगवान शिव को सर्पों का साथ प्रिय है। इसलिए विषधरों ने उनका विशेष अभिषेक किया है। ये बाबा भोलेनाथ का आभूषण है जिसको हार बोला जाता है। आजकल सब फूल, माला, सोने और चांदी से बाबा का अभिषेक करते हैं। बाबा का जो जरूरी आभूषण है उसको कोई नहीं सजाता।
PunjabKesari
मगर इस मंदिर में परंपरा चली आ रही है कि सांप और बिच्छु से बाबा का अभिषेक किया जाता है। लोगों का बाबा पर इतना विश्वास है कि उन्हें कोई अनहित नहीं होता और सब कार्य अच्छे से सम्पन्न होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!