शीरोज कैफे मामले पर बोली बहुगुणा जोशी-अखिलेश ने विक्टिम्स को बना दिया वेटर

Edited By Ruby,Updated: 07 Oct, 2018 05:22 PM

shib bahuguna joshi and akhilesh made the waiters on the shepherd café case

शीरोज कैफे को बंद करने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसी सिलसिले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एसिड अटैक विक्टिम्स से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। वहीं अब महिला कल्याण मंत्री बहुगुणा जोशी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने...

कानपुरः शीरोज कैफे को बंद करने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसी सिलसिले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एसिड अटैक विक्टिम्स से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। वहीं अब महिला कल्याण मंत्री बहुगुणा जोशी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने एसिड अटैक विक्टिम्स को वेटर बना कर रख दिया है, जबकि योगी सरकार उन्हें और बेहतर रोजगार मुहैया कराएगी। 

जोशी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। इन महिलाओं को जिन शर्तों पर कैफे संचालित करने की मंजूरी दी गई थी, उसे पूरा नहीं किया गया। जिस पर सिर्फ सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि सरकार शीरोज कैफे बन्द करने नहीं जा रही। अखिलेश सरकार ने इन महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट की लिए कोई काम नहीं किया है। हमारी सरकार उनका स्किल डेवलपमेंट कर इन्हें और बेहतर रोजगार मुहैया कराएगी।

बता दें कि मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। जिस दौरान उन्होंने यह बातें कही। इस कार्यक्रम के दौरान  मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी भी मौजूद रहीं। इस दौरान बेहतर काम कर समाज में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!