लॉकडाउन में भी नहीं थम रहे अपराध, फल चुराने गए युवक ने पकड़े जाने पर कर दी हत्या

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2020 10:52 AM

shamli a young man who stole fruit killed on being caught

उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन के दौरान फल चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां पर बाग में साथियों के साथ फल चोरी करने के लिए गए एक युवक ने पकड़े जाने पर तमंचे से गोली चलाकर बाग मालिक के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के...

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन के दौरान फल चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां पर बाग में साथियों के साथ फल चोरी करने के लिए गए एक युवक ने पकड़े जाने पर तमंचे से गोली चलाकर बाग मालिक के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मोबाइल में कैद किए गए फोटो के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?
शामली जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गदई निवासी विनय बेनीवाल का गांव में ही आम और आड़ू का बाग है। विनय ने अपना बाग ठेके पर दे रखा था। बताया जा रहा है कि रात के समय 4-5 अज्ञात व्यक्ति बाग में फल तोड़ने के इरादे से घुस गए। बागवानों ने इन लोगों को देखते हुए बाग मालिक विनय को इसकी सूचना दी। सूचना पर विनय बेनीवाल गांव के 3-4 लोगों और अपने 2 बेटों के साथ मौके पर पहुंच गया। बाग में पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। आरोप है कि जब बाग मालिक और उसके बेटों ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की कोशिश की, तो उसने अचानक तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली लगने से बाग मालिक का बेटा हर्ष बेनिवाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि इसी बीच आरोपी भी मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नही बचाई जा सकी।

मोबाइल कैमरे में कैद हुआ फोटो बना मददगार
बाग में फल चोरी करते समय पकड़े गए युवक का मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे से फोटो खींच लिया था, लेकिन आरोपी बाग मालिक के बेटे को गोली मारकर मौके से फरार हो गया था। हरकत में आई पुलिस ने जब वारदात की तहकीकात शुरू की, तो पीड़ित पक्ष द्वारा मोबाइल में कैद हुआ आरोपी का फोटो पुलिस को दिखाया गया। इसके बाद पुलिस ने विनय बेनीवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मोबाइल कैमरे में कैद हुआ फोटो पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ, जिसके आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आरोपी के रूप में बूंटा गढ़ीपुख्ता निवासी इमरान को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा किया।

क्या कहना है मृतक के परिजनों का?
मृतक के परिजनों द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई। परिजनों ने बताया कि गांव खेड़ागदई में उनका आम तथा आड़ू का एक बगीचा है, जिसे उनके द्वारा कुछ मालियों को किराए पर दिया गया है। तीनों मालियों ने उन्हें फोन पर अवगत कराया गया था कि आडू चुराने आए एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। आरोपी का फोटो खींचने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलने पर मालिक बाग में पहुंचे। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान हाथापाई हो गई। इस क्रम चली गोली हर्ष को लग गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। फोटो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करा दी गई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!