KUMBH मेले की व्यवस्था देखकर विदेशी नागरिक हुए अभिभूत, की CM योगी की तारीफ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Feb, 2019 10:49 AM

seeing the arrangement of kumbh mela foreign citizens were overwhelmed

कुंभ मेले की व्यवस्था देखकर विदेशी नागरिक भी खुश और अभिभूत हैं। उन्होंने इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की। मौनी अमावस्या के अवसर पर सोमवार को संगम में स्नान करने अमेरिका के लॉस एंजेल्स के निवासी विक्टर अपने 5 साथियों के साथ पहुंचे।

कुंभ नगर(उप्र): कुंभ मेले की व्यवस्था देखकर विदेशी नागरिक भी खुश और अभिभूत हैं। उन्होंने इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की। मौनी अमावस्या के अवसर पर सोमवार को संगम में स्नान करने अमेरिका के लॉस एंजेल्स के निवासी विक्टर अपने 5 साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह पहली बार प्रयागराज आए हैं।

PunjabKesariउन्होंने कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के नियंत्रण और उन्हें सुविधाएं दिए जाने की प्रशंसा की। विक्टर ने कहा कि अगली बार कुंभ के दौरान वह अपनी पत्नी के साथ आएंगे। वहीं मारीशस से माता-पिता, पत्नी और 18 साल के बेटे के साथ आए राम सुरेंद्र टोला का कहना था कि कई बार यहां कुंभ के दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है, लेकिन इस बार व्यवस्था काफी अच्छी है।

PunjabKesariटोला ने श्रद्धालुओं के ठहरने और उनके लिए पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी खुशी जताई। 45 वर्षीय के जापानी नागरिक ओयो ने भी अपने देश की 2 महिलाओं के साथ संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि वह बेहतर व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!