देखिए रायबरेली ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें, पटरी पर बिखर गईं लाशें

Edited By Deepika Rajput,Updated: 10 Oct, 2018 10:36 AM

see pictures of rae bareli train accident

मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

रायबरेलीः मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। 

PunjabKesariघटना बुधवार सुबह 6 बजे हुई। हादसे के वक्त लोगों को तेज झटका महसूस हुआ। जब तक किसी की समझ में कुछ आता उससे पहले ही ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं।

PunjabKesariघटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं डॉक्टरों का एक दल भी घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के लिए मौजूद है।

PunjabKesariएक चश्मदीद के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि देखकर रूह कांप गई। स्टेशन पर मालगाड़ी से सीमेंट की बोरियां उतार रहे मजदूर दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

PunjabKesariइसके बाद करीब एक घंटे बाद जिला प्रशासन और पुलिस के लोग पहुंचे। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। 

PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। वह खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

PunjabKesariमुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है। साथ ही उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को घायलों को तुरंत हरसंभव मदद देने और अस्पताल पहुंचाने के आदेश दिए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!