अयोध्या में दहाड़े सतीशचन्द्र मिश्रा- UP में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Jul, 2021 07:02 PM

satishchandra mishra in roar in ayodhya  brahmin society was ignored in up

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई है। मिश्रा आज यहां विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद देवकाली बाईपास...

अयोध्या: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई है। मिश्रा आज यहां विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद देवकाली बाईपास अयोध्या में स्थित में ताराजी रिसार्ट होटल में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी। पहले इसका नाम ब्राह्मण सम्मेलन किया गया था लेकिन बाद में नाम बदल करके गोष्ठी का आयोजन किया गया।  उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन सर्वप्रथम अयोध्या से शुरू की है जो अब पूरे प्रदेश में होगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार होगी जिसमें तेजतर्रार मायावती इस प्रदेश की मुख्यमंत्री होंगी।       

मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में ब्राह्मण कहां सुरक्षित हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि वह हमारे साथ जुड़ेंगे और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी समाज के लोग इस पार्टी में शामिल हैं और उन्हीं को ले करके हम लोग इस बार चुनाव में जायेंगे और सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हर हाल में ब्राह्मण समाज हमारे साथ जुड़ेगा क्योंकि इस सरकार में ब्राह्मणों की अनदेखी के साथ-साथ इनके ऊपर काफी अत्याचार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि हम श्रीराम पर राजनीति नहीं करते। भारतीय जनता पार्टी अगर यह समझती है कि प्रभु राम सिफर् उनके हैं तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और उनसे अर्थात् भाजपा से ज्यादा हमारे हैं।      

राज्यसभा सांसद मिश्र ने कहा कि इस शासन में उपेक्षित व पीड़ित ब्राह्मण समाज को जागरूक करने के लिये यह गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जो पूरे प्रदेश में चलेगा। उन्होंने कहा कि हम ब्राह्मण समाज से हैं जो सभी देवताओं की पूजा करते हैं। गोष्ठी के आयोजन में कोविड-19 का पालन कम दिखायी पड़ा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक करुणाकर पांडेय भी मौजूद थे।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!