नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा संत समाज, वृंदावन के भागवत मंदिर में बुलाई बड़ी बैठक

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jun, 2022 02:22 PM

sant samaj landed in support of nupur sharma

जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में भड़की हिंसा का धर्म रक्षा संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की है।  वहीं नुपुर शर्मा के समर्थन में संतों ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक वृंदावन के भागवत मंदिर में की जाएगी। धर्म रक्षा संघ के प्रवक्ता ने बताया कि...

मथुरा: जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में भड़की हिंसा का हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। वहीं नुपुर शर्मा के समर्थन में संतों ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक वृंदावन के भागवत मंदिर में की जाएगी। दिनेश कौशिक ने बताया कि बीते शुक्रवार को हुई घटना शर्मनाक है। हमारी मांग है कि सरकार नमाज पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दे। मस्जिद में इकठ्ठा होकर ये लोगों दंगा की शाजिस रचते है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया और इन्हें इकट्ठा होने का मौका मिल गया। कांग्रेस ने इनके पाप को सहेजे खरखा  जिसका नतीजा है कि ये लोग दंगा कर रहें है। सरकार को नमाज  पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। उसके बाद शर्मा और भाजपा के खिलाफ मुस्लिम समाज ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं बीते 3 मई को कानपुर में हिंसा भी हुई। उसके बावजूद सरकार ने उन पर कार्रवाई नहीं की। बाद में मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ ने लगा तो पार्टी ने पार्टी के एक्शन लेते हुए नूपुर शर्मा, प्रवक्ता नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं मुस्लिम समाज शर्मा पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहा है।  इसे लेकर जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई शहरों में असामाजिक तत्वों ने सड़क पर उतर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। जिसमें कई जवान घायल भी हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!