RSS नेता का विवादित बयान, बोले- राहुल और प्रियंका राजनीति के बेस्ट मेंटल केस

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Apr, 2019 12:39 PM

rss leader s controversial statement says rahul and priyanka mental

आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने राहुल और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी में संस्कार नहीं है अगर ऐसा होता तो वो अपने दादा की समाधि पर जरूर जाते, लेकिन उनको संस्कार नहीं मिले...

लखनऊः आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने राहुल और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी में संस्कार नहीं है अगर ऐसा होता तो वो अपने दादा की समाधि पर जरूर जाते, लेकिन उनको संस्कार नहीं मिले तो इसका दोष भी मोदी पर निकाल देते हैं। यह उनका फैशन हो गया है, इसलिए दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कभी भाई-चारा नहीं स्थापित कर सके। उन्हें तो हर समय संघ और बीजेपी से नफरत रहती है। दरअसल उनके मन में जहर भरा है। देश भर में लोगों को हमसे प्रेम मिलता है, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों को हमारे भीतर नफरत दिखाई देती है।

सपा-बसपा गठबंधन पर जुबानी हमला बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि इन्हें शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है। बता दें कि आरएसएस नेता हरदोई में नवसंवत्सर उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से उक्त बातें कहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!