जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका में उत्कल एक्सप्रेस से दो युवतियों को RPF ने उठाया, मामला फर्जी

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Apr, 2021 02:19 PM

rpf raises two girls from utkal express in fear of forcible conversion

राजकीय रेलवे पुलिस ने पिछले माह नन के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि दो लड़कियों को जबरन धर्म...

झांसी: राजकीय रेलवे पुलिस ने पिछले माह नन के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि दो लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने19 मार्च को उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा के राउरकेला जा रहीं दो नन एवं दो लड़कियों को पूछताछ के लिए ट्रेन से उतार लिया था।

शिकायत के अनुसार धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला सामने नहीं आने पर उन्हें अगली ट्रेन से रवाना कर दिया था। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह को पता चला कि पुराने बुकिंग हॉल के पास दो युवक पुलिस कर्मियों से विवाद कर रहे हैं कि पिछले दिनों नन के मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई न करते हुए उन्हें छोड़ दिया था। इस संबंध में वह प्रदर्शन करने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवकों को शांति भंग करने की आशंका और नन के साथ दुर्व्यवहार में उनकी भूमिका को देखते गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अंचल राजोरिया एवं पुरूकेस अमरया एक हिंदूवादी संगठन के सदस्य हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!