सम्मान मिला तो भाजपा विरोधी गठबंधन में हूंगा शामिल: शिवपाल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Nov, 2018 06:59 PM

respected then in the anti bjp alliance joining shivpal

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा पूरे सम्मान के साथ ही होगा।

हापुड़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा पूरे सम्मान के साथ ही होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे सम्मान के साथ गठबंधन में शामिल होगी। यदि उन्हें सम्मान नहीं मिला तो वह अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे और वह इसके लिए वह तैयार है। उन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

शिवपाल यादव तहसील चौपले पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडियार्किमयों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असली समाजवादी पार्टी अब उनकी हो गई है। पार्टी पूरी तरह लोहिया के विचारों वाली है। उन्होंने राफेल मामले में कहा कि यदि केंद्र सरकार सही है तो उसे जांच से घबराना नहीं चाहिए। शहरों के नाम बदले जाने पर उन्होंने कहा कि शहरों के नाम बदलने से लोगों का मन नहीं बदला जा सकता और जनता भाजपा के झूठ से तंग आ चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!