UP के लिए राहत भरी खबर, 72 जिलों में नहीं मिला कोरोना का नया केस

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Oct, 2021 01:04 PM

relief news not a single case of corona came to the fore in 72 districts

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट आ रही है। इसी क्रम में  स्वास्थ्य विभाग से राहत भरी खबर सामने आई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 72 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। वहीं देश ने गुरूवार को कोविड-19 के टीकाकरण का आंकड़ा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट आ रही है। इसी क्रम में  स्वास्थ्य विभाग से राहत भरी खबर सामने आई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 72 जिलों में एक भी कोरोना नया केस नहीं मिला है। वहीं देश ने गुरूवार को कोविड-19 के टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़  के पार कर लिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सीएम योगी ने पीमए मोदी का धन्यवाद  किया है।  उन्होंने कहा यह कुशल नेत्तुव से यह संभव हो सका है। सीएम ने कहा यह स्वास्थ्य विभाग के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता के करण संभव हो सका है। 

बता दें कि उत्तर  प्रदेश के 72 जनपदों में आज एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि तीन जिलों में एक दो केस सामने आए है।  विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 61 हजार 410 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 107 रह गई है। अब तक 16 लाख 87 हजार 62 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश में 12 करोड़ 21 लाख 40 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 09 करोड़ 43 लाख लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 02 करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।  कोविड टीकाकरण के लिए पात्र 18.88 फीसदी लोग पूरी तरह कोविड टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 63.97 फीसदी से लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!