दरभंगा की बेटी ज्योति पर बोले रवि किशन- उसके संघर्ष पर मैं एक फिल्म बनाऊंगा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 May, 2020 01:50 PM

ravi kishan said on darbhanga s daughter jyoti i will make a film

अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा किवो विशुद्ध रूप से एक कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) ने...

गोरखपुरः अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा किवो विशुद्ध रूप से एक कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) ने जैसे हमको सिखाया, अमित शाह जी, पीएम ने जो निर्देश दिया उसपर काम किया। गोरखपुर से चुनाव जीतने के बाद मैं गांव गांव गया, लोगों को लग रहा था कि चुनाव जीतने के बाद मैं वापस चला जाऊंगा पर मैं यहां पर लोगों की समस्या को उठाता रहा। जिस तरह से प्रधानमंत्री के करनी और कथनी में अंतर नहीं है, उसी तरह से मेरे भी करनी और कथनी में अंतर नहीं है। उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल को शानदार बताया। 

बीजेपी सांसद ने मुबंई रहने पर कहा कि विपक्ष का काम है कटाक्ष करना, पर मैंने पहली बार विपक्ष को फ्रस्ट्रेटेड देखा है, भोजपुरी में कहा जाता है बौवरा गये हैं। विपक्ष अपना पैर अपने मुंह में लेकर चबा रहा है। ये पागल हो गये हैं। 40 से 50 साल तक तक विपक्ष को अपना भविष्य नहीं दिख रहा है, इसलिए विपक्ष पगलाकर अपना शरीर नोच रहा है। ये लोग बाल तो नोचते ही थे पर अब शरीर नोच रहे हैं, कुछ नहीं मिला तो सांसद कहां है पर सवाल उठा रहे हैं। इन जाहिल लोगों को पता ही नहीं सांसद जी ट्रेन पर लोगों को चढ़वा रहे हैं।

रवि किशन ने कहा कि इनको पता ही नहीं इनके सांसद आजमगढ़ से गायब हैं। इनके विधायक गायब हैं, एक किलो राशन नहीं बांटे, अपनी बिरादरी को भी कुछ नहीं किये। भाजपा, पीएम मोदी और सीएम योगी ने सभी की मदद की है। 2022 में इनको जो सीटें मिली है वो भी नहीं मिलेगी। रवि किशन ने कहा कि वो मुंबई में राशन वितरण के साथ गोरखपुर के 22 मंडलों में राशन वितरण किया।

बिहार की ज्योति पर फिल्म बनाउंगा-रवि किशन
विपक्ष कह रहा था कि कहां गये सांसद जी, तो अगर सांसद जी आयेंगे तो भीड़ आयेगी क्योंकि इसी भीड़ ने मुझे 30 सालों से सुपरस्टार बनाया, जहां जायेंगे भीड़ जुटेगी। बिहार के दरभंगा की बेटी ज्योति के बारे में रविकिशन ने कहा मेरी उससे बात हुई है। उसने मुझे अपने गांव आने को कहा है, मैंने उससे कहा कि उसके संघर्षों पर मैं एक फिल्म बनाऊंगा और उस का डायरेक्ट करूंगा। मुझे उसका संघर्ष पंसद आया। मैं भी एक गरीब परिवार से हूं, मेरे पिता जी एक पुजारी थे। मैं उसके ऊपर एक फिल्म बनाऊंगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!