Kumbh 2019: राम शंकर कठेरिया और आशुतोष टंडन ने संगम में लगाई डुबकी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2019 08:10 AM

ram shankar katheria and ashutosh tandon plunge into confluence

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया और उत्तर प्रदेश से चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को संगम में स्नान किया। कठेरिया ने परिवार के साथ संगम में स्नान किया। कठेरिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि....

प्रयागराज: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया और उत्तर प्रदेश से चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को संगम में स्नान किया। कठेरिया ने परिवार के साथ संगम में स्नान किया। कठेरिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह कुम्भ सामाजिक समरता और राष्ट्रीय एकता की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है। भारत की सांस्कृतिक विरासत-वासुधैव कुटुम्बकम का संदेश इस कुम्भ के माध्यम से पूरी दुनिया को जाएगा।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि हमारा यह सौभाग्य है कि हमें परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला। इस कुम्भ में एक लघु विश्व के दर्शन हो रहे हैं। स्नान के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर 2 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी दिक्कत के यहां स्नान किया जो बड़ी बात है। पिछले डेढ़ वर्षों से कुम्भ की तैयारी चल रही थी और इसी तैयारी का यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस में लगभग दोगुनी संख्या में प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस संपन्न होने के बाद सारे प्रवासी भारतीय यहां कुम्भ में आकर स्नान करेंगे और आनंद लेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!