अयोध्या में राम की पैड़ी को मिलेगा निर्मल जल : योगी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Nov, 2019 10:52 AM

ram s paadi will get clean water in ayodhya yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हरिद्वार में हर की पैड़ी की तर्ज पर अयोध्या में राम की पैड़ी में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जायेगा। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित सहायक...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हरिद्वार में हर की पैड़ी की तर्ज पर अयोध्या में राम की पैड़ी में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जायेगा। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित सहायक अभियन्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के मौके पर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती इतनी उपजाऊ है कि यहां का किसान पूरी दुनिया का पेट भरने की शक्ति रखता है।

इसके लिए जरूरी है कि किसानों को बेहतर तकनीक उपलब्ध करायी जाए। अधिक अन्न उपजाने के लिए फसलों की सिंचाई के लिए जल अत्यन्त आवश्यक है। उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल 240.93 लाख हेक्टेयर है। इसमें से कृषि योग्य क्षेत्रफल 188.40 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 165.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती होती है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को कार्ययोजना बनाकर इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार राम की पैड़ी को हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दशकों से लम्बित बाण सागर परियोजना को पूरा कराया है जबकि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र की परियोजनाओं सहित वर्तमान में राज्य मे 246 परियोजनाएं प्रगति पर हैं।

इस परियोजना के पूर्ण होने से सिंचन क्षमता में एक लाख 50 हजार हेक्टेयर से अधिक की वृद्धि हुई। प्रदेश में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत 75 हजार किलोमीटर नहरों, 33,848 राजकीय नलकूपों, 252 डाल नहरों, 29 वृहद एवं पम्प नहरों तथा 69 जलाशयों के माध्यम से लगभग 98.48 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!