कोरोना के प्रति जागरूकता को निकाली रैली, 'मेरा मास्क मेरी पहचान' के नारों से गूंजे चौराहे

Edited By Umakant yadav,Updated: 20 May, 2020 07:40 PM

rally raised awareness for corona intersection slogans of  my mask my identity

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देशभर को अपने आगोश में ले लिया है। इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसी को लेकर बुधवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से कोरोना...

गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देशभर को अपने आगोश में ले लिया है। इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसी को लेकर बुधवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मुख्यायुक्त डॉ. अरुण कुमार सिंह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

‘मेरा मास्क मेरी पहचान’ ‘दो गज दूरी बहुत जरूरी’
बता दें कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड की ओर से ‘मेरा मास्क मेरी पहचान’ ‘दो गज दूरी बहुत जरूरी’ के नारों से पूरे चौराहों को गुंजायमान कर दिया। रैली इंदिरा बाल विहार, गणेश चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, कचहरी चौराहा होते हुए वापस स्काउट कुटीर पर पहुंचकर समाप्त हुई।

संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद अहम
जिला सचिव डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाकर रखना बेहद अहम है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड इशरत सिद्धिकी, जिला संगठन आयुक्त सत्यानंद शर्मा , सहायक सचिव ज्ञानेंद्र ओझा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड दुर्गावती धुसिया, जिला गाइड कैप्टन प्रतिमा शुक्ला, पूर्व डीटीसीएस ओम प्रकाश उपाध्याय, किरन देवी, सुंदरम शुक्ला, फौजिया इस्लाम, शायमा इस्लाम, नाजबीन इस्लाम आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!