राजभर का दावा- सपा से गठबंधन के बजाय ‘मोर्चा’ में शामिल होंगे शिवपाल, प्रसपा ने किया खारिज

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Feb, 2021 05:02 PM

rajbhar claims  shivpal will join  morcha  instead of alliance with sp

सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव सपा से गठबंधन करने के बजाय उनके ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा'' में शामिल होंगे। राजभर ने दावा किया कि दो...

बलिया/लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव सपा से गठबंधन करने के बजाय उनके ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा' में शामिल होंगे। हालांकि प्रसपा ने उनके इस दावे को खारिज किया है और कहा कि इस सिलसिले में शिवपाल ही अंतिम निर्णय लेंगे।

सुभासपा के अध्यक्ष राजभर ने दावा किया कि दो दिन पहले उनकी लखनऊ में प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मुलाकात हुई थी और उस दौरान उनसे भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने को लेकर बातचीत हुई थी। शिवपाल मोर्चा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। शिवपाल के सपा से गठबंधन की इच्छा रखने के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने दावा किया, ‘‘शिवपाल यादव सपा के साथ नहीं जायेंगे क्योंकि उन्हें सपा के लोग तवज्जो नहीं दे रहे हैं।''

सुभासपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने शिवपाल की दूरभाष पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से बातचीत करायी थी। शिवपाल की 10 फरवरी से पहले दिल्ली में ओवैसी से एक अहम मुलाकात होनी है, जिसके बाद वह भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होंगे।

इस बीच, प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने लखनऊ में राजभर के दावों को गलत बताया और कहा, ‘‘पार्टी किससे गठबंधन करेगी या किस मोर्चे में शामिल होगी, इस बारे में निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ही करेंगे। इससे पहले कोई भी दावा करना गलत होगा।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जहां तक ओवैसी से बात कराने का सवाल है तो यह दावा पूरी तरह निराधार है। शिवपाल खुद इतने सक्षम हैं कि वह किसी से भी बात कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी माध्यम की जरूरत नहीं है।'' गौरतलब है कि सुभासपा की पहल पर प्रदेश के नौ क्षेत्रीय दलों द्वारा साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!