48 घंटे में बारिश के आसार, धूल से मिलेगी राहत

Edited By Ruby,Updated: 16 Jun, 2018 07:22 PM

rain in 48 hours relief from dust

उत्तर भारत में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना है जिससे क्षेत्र में पांच दिन से छाये धूल के बादल और इस कारण बढ़े प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है।  मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अगले 48 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़...

लखनऊः उत्तर भारत में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना है जिससे क्षेत्र में पांच दिन से छाये धूल के बादल और इस कारण बढ़े प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है।  मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अगले 48 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।

उसने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ तथा वायुमंडल में निचले स्तर पर चक्रवातीय हवाओं के कारण बारिश के आसार बने हैं। यह पांच दिन से धूल के बादल से ढंके इस क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है क्योंकि बारिश से हवा में मौजूद धूलकण पानी के साथ बह जायेंगे।   

धूल के बादल के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम10 का औसत स्तर गुरुवार को 1300 के करीब पहुंच गया था जो आज घटकर 506 रह गया। इसके बाद भी यह गंभीर प्रदूषण की श्रेणी में है। स्वास्थ्य के लिहाज से स्वच्छ हवा में इसका स्तर 100 या इससे नीचे होता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई सफर के अनुसार रविवार को यह स्तर घटकर 352 और सोमवार को 301 रह जायेगा। वहीं आज पीएम 2.5 का स्तर 113 दर्ज किया गया जिसके रविवार को 101 और सोमवार को 96 रहने की संभावना है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!