लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कई जगह बुधवार को तेज और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर, हरदोई के बिलग्राम और मैनपुरी के भोगांव में दोपहर तक एक सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक सेंटीमीटर बारिश दोपहर हुई थी। विभाग ने बताया है कि मंगलवार को बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और झांसी मंडलों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। प्रदेश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ।
लखनऊ, गोरखपुर, फैजाबाद और कानपुर मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। आने वाले दिनों में सभी मंडलों में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!UP SAMACHAR की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-कुंभ में कैबिनेट की बैठक और मंत्रियों के स्नान की फोटोग्राफी पर विधान परिषद में नोकझोंक
NEXT STORY