कुदरत का भयानक रूप: तूफानी हवाओं और बारिश संग मचाई तबाही, 28 लोगों की मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2020 02:52 PM

rain caused havoc with stormy winds in up 28 dead

देश में फैली कोरोना महामारी से बचाव की लड़ाई को लेकर लोग दिन-रात घरों में कैद हैं। वहीं अब दूसरी तरफ तेज बारिश और आंधी के साथ कुदरत का कहर भी देखने को मिला। जिसमें कहीं आसमानी बिजली के कहर से मासूम बच्चे की मौत तो कहीं मकान में दबक....

लखनऊ: देश में फैली कोरोना महामारी से बचाव की लड़ाई को लेकर लोग दिन-रात घरों में कैद हैं। वहीं अब दूसरी तरफ तेज बारिश और आंधी के साथ कुदरत का कहर भी देखने को मिला। जिसमें कहीं आसमानी बिजली के कहर से मासूम बच्चे की मौत तो कहीं मकान में दबकर मजदूर की मौत से लोग दहशत में है। यह दहशत ऐसे समय में दिखाई दे रही है, जहां पहले से ही दुनिया कोरोना कहर के आगे झुक चुकी है।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से पल-पल बदलते मौसम के मिजाज के बीच रविवार को पूर्व से पश्चिम तक आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तूफानी हवाओं संग बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा, जबकि राज्य भर में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

PunjabKesariबता दें कि राज्य के पश्चिमी इलाकों में दोपहर से मौसम बदल गया था और भरी दोपहर में अंधकार छा गया, फिर धूलभरी आंधी और पानी का शुरू हुआ तांडव करीब एक घंटे जारी रहा। शाम होते-होते लगभग पूरे राज्य में चक्रवाती हवाओं ने जमकर कहर बरपाया, वहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि ने जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंचाया। तूफानी हवाओं से कई टिनशेड उड़कर दूर जा गिरे जबकि सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए। बिजली के खंभे और तार टूटने से दर्जनों इलाके अंधेरे में डूब गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!