वैक्सीनेशन को लेकर बोले राहुल- ‘सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' ठीक नहीं, पलटवार कर स्मृति ने कहा- बोया पेड़ बबूल का...

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 11 Jun, 2021 11:39 AM

rahul said about vaccination   only online registration  is not right

कोरोना संकट के बीच देश भर  में सरकार भले ही लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रही है। मगर वैक्सीन को लेकर राजनीतिक गण अपनी रोटी भी मजे से सेंक रहे है। अखिलेश...

नयी दिल्ली/अमेठीः  कोरोना संकट के बीच देश भर  में सरकार भले ही लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रही है। मगर वैक्सीन को लेकर राजनीतिक गण अपनी रोटी भी मजे से सेंक रहे है। अखिलेश के वैक्सीन मुद्दे के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूजे पर वार करते दिखे। दरअसल कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ‘सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण' होने पर सवाल खड़े करते हुए राहुल ने कहा कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए। इस पर ईरानी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रम नहीं फैलाना चाहिए, अब लोग केंद्रों पर पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय
बता दें कि राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।'' इस पर ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा ‘‘कहत कबीर - बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय। समझने वाले समझ गए होंगे। केंद्र सरकार ने पहले से ही वाक-इन रेजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है। भ्रम ना फैलाएं, टिका लगवाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!