जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी का फैशन, जो ग़लत नहीं होगा वह जांच का स्वागत करेगा: केशव

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Aug, 2022 03:51 PM

questioning the investigation is the fashion of the opposition deputy cm

लखनऊ: सपा प्रमुख के बयान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि CBI और ED की जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी फैशन बन गया है....

लखनऊ: सपा प्रमुख के बयान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि CBI और ED की जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी फैशन बन गया है! जो ग़लत नहीं होगा वह किसी भी जांच का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस,सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाज़ी से लगता है दाल में कुछ काला है । दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साध। उन्होंने कहा कि छापों को राजनीतिक हथकंडा बनाना निंदनीय है।

बता दें कि  समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने ताबड़तोड़ छापे पारी की।  लखनऊ और झांसी समेत कई ठिकानों पर रेड से हड़कंप मच गया।  इस दौरान आईटी टीम दस्तावेज खंगाल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि घनाराम कंपनी ने करोड़ों रुपये का नकद लेनदेन किया है। कंपनी घरों और संपत्तियों को खरीदने और बेचने का काम करती थी।  आरोप है कि यह कंपनी फर्जी ठेकों के जरिए काले धन को सफेद में बदल देती है। यहां 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी खरीदी गई है। वहीं इस जांच पर विपक्ष ने कहा कि सत्ता के दबाव में  CBI और ED विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!