मुख्तार अंसरी को पंजाब पुलिस भेज सकती है UP, SC का आदेश MP-MLA कोर्ट पहुंचा

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Apr, 2021 08:32 PM

punjab police can send mukhtar ashari to up sc order reaches mp mla court

मुख्तार अंसरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी MP-MLA कोर्ट प्रयागराज पहुंच गई है। इस मामने में माफिया मुख्तार अंसरी को पंजाब पुलिस किसी भी समय उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप सकती है। सूत्रों की मामने तो अंसारी को बांदा जेल में ही शिप्ट किया...

प्रयागराज: मुख्तार अंसरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कापी MP-MLA कोर्ट प्रयागराज पहुंच गई है। इस मामले में माफिया मुख्तार अंसरी को पंजाब पुलिस किसी भी समय उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप सकती है। सूत्रों की माने तो अंसारी को बांदा जेल में ही शिप्ट किया जाएगा। बता दें कि माफिया विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है।

गौरतलब है कि अंसारी के द्वारा इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस पर शियासी घमाशान मचा हुआ है। वहीं मामले में तूल पकड़ते ही सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जाचं शुरू कर दी है।  जांच में एम्बुलेंस के कागज फर्जी निकले हैं  जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 41 AT 7171 है। यह वाहन बाराबंकी परिवहन कार्यालय में पंजीकृत मिला। परिवहन कार्यालय और बाकी संबंधित विभागों से इस एंबुलेंस के संबंध में सूचना इकट्ठा की गई। जिसमें सामने आया कि इस वाहन को रजिस्टर्ड कराने के लिए जो कागजात जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और दूसरे डाक्यूमेंट्स सभी फर्जी निकले।  जिस पर बाराबंकी पुलिस ने इस मामले  में 419, 420, 467, 466 और 471 की धाराओं पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!