पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने लापरवाही बरतने के आरोपी डॉक्टर से मांगा स्पष्टीकरण

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Apr, 2020 11:25 AM

principal of medical college sought clarification from doctor accused

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर सामने आया है। कोरोना वायरस के मरीज के इलाज में लापरवाही के मामले में पंजाब केसरी की खबर के बाद लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने आरोपी डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांग लिया है। दरअसल,...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर सामने आया है। कोरोना वायरस के मरीज के इलाज में लापरवाही के मामले में पंजाब केसरी की खबर के बाद लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने आरोपी डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांग लिया है। दरअसल, कोविड-19 संक्रमित पेशेंट 4 दिन पहले खुद में लक्षण पाए जाने की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे केवल बुखार की दवा देकर टरका दिया गया।

जानकारी मुताबिक इस मामले में सही इलाज ना मिलने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस खबर को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से दिखाया था । जिसके बाद अब डीएम और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस मामले में संज्ञान लिया है और आरोपी डॉक्टर से अब स्पष्टीकरण मांग लिया गया है ।

बता दें कि मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के केसरगंज निवासी विजय कुमार गर्ग कोरोना संक्रमित पेशेंट के रूप में 25 अप्रैल को भर्ती हुए । जिसके बाद 26 अप्रैल को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया । 26 अप्रैल की शाम को उनकी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। इसके बाद 27 अप्रैल को जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो हड़कंप मच गया ।

मृतक विजय कुमार के नाराज परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो में उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को जब वह खुद को करोना संक्रमित बताते हुए डॉक्टर को दिखाने गए तो उन्हें महज बुखार की दवा देकर टरका दिया गया । जिसके बाद उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती गई और बाद में ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!