प्रदेश से किसी भी तरह से प्रतिभा पलायन रोकना हमारी प्राथमिकताः योगी

Edited By Ruby,Updated: 10 Aug, 2018 03:56 PM

preventing talent from any way in the state is our priority

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ''एक जिला, एक उत्पाद'' (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) की तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी, राज्यपाल रामनाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।...

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'एक जिला, एक उत्पाद' (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) की तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी, राज्यपाल रामनाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कम समय में बेहतर परिणाम हर क्षेत्र में लेकर आना है, इसके लिए आवश्यक था कि युवाओं को पलायन से रोका जाए। युवाओं के लिए रोजगार व स्वावलंबन के कार्यक्रम स्थापित हो। एक जनपद-एक उत्पाद योजना को इसी सोच के साथ लाया गया है। 

PunjabKesari

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी परंपरागत छवि से उबरकर अपने उद्यम व पुरुषार्थ के माध्यम से देश में एक नई पहचान हासिल करेगा। 22 करोड़ की आबादी को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना हम सबके लिए चुनौती थी। उन्होंने कहा कि जब हमने मार्च, 2017 में कार्य आरंभ किया तो उस वक्त उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी, इस बारे में हमें बोलने की आवश्यकता नहीं है इसके बारे में आप सभी जानते हैं।  

उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पहली बार एक साथ 75 जनपदों में लाभार्थियों को 1006 करोड़ रुपए के वित्तपोषण की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही योगी ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद की कॉफी टेबल बुक का अनावरण हुआ है। इसमें विस्तृत रूप से योजना के बारे में प्रकाश डाला गया है। इस योजना के माध्यम से हर वर्ष 5 लाख नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

PunjabKesari

योगी ने कहा कि इससे युवा अपने घर, अपने गांव, अपने जनपद और अपने प्रदेश में रोजगार पाएंगे। हमें विश्वास है कि पलायन रुकेगा और प्रतिभा का प्रयोग प्रदेश में ही होगा। विभिन्न जनपदों के उत्पादों की मार्केटिंग व ब्रांडिंग की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!