mahakumb

Mahashivratri 2025: कांवड़ियों को ना हो परेशानी...खुद साइकिल लेकर निरीक्षण पर निकल पड़े थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Feb, 2025 03:21 AM

police station in charge himself went on inspection on a bicycle

महाशिवरात्रि को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर रही, जगह-जगह पर कावड़ यात्रा को लेकर निगरानी की जाती रही। उधर दूसरी तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बुलंदशहर के एक इंस्पेक्टर साइकिल पर निकल गए। मंदिर कावड़ यात्रा का जायजा लेते हुए नजर...

Bulandshahr News, (वरूण शर्मा): महाशिवरात्रि को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर रही, जगह-जगह पर कावड़ यात्रा को लेकर निगरानी की जाती रही। उधर दूसरी तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बुलंदशहर के एक इंस्पेक्टर साइकिल पर निकल गए। मंदिर कावड़ यात्रा का जायजा लेते हुए नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
वायरल वीडियो की लोग खूब रहे प्रशंसा
बता दें कि बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से करने हेतु कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर साइकिल पर सवार होकर सड़कों का जायजा लेने निकल पड़े। थाना प्रभारी खुद साइकिल चलाकर सड़कों पर घूम रहे थे जिसका लाइव वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जबकि वायरल वीडियो की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
PunjabKesari
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं सड़कों पर जाम एवं अन्य समस्याओं का कावड़ यात्रियों को सामना न करना पड़े इसको लेकर रोड पर खड़े ठेले-खोमचे वाले और दुकानदारों को सड़क से हटकर सामान बेचने की अपील करते नजर आ रहे हैं। जबकि कावड़ियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर खुद कांवड़ियों के हाल-चाल जानने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं कांवरियों का हाल-चाल भी जाना है। थाना खुर्जा नगर कोतवाली के पूरे क्षेत्र को साइकिल पर सवार होकर क्षेत्र का जायजा लिया है।
PunjabKesari
सड़कों पर भ्रमण कर मंदिरों में व्यवस्थाओं का हाल-चाल जाना
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा भी खुद सड़कों पर भ्रमण कर मंदिरों में व्यवस्थाओं का हाल-चाल जाना है। कावड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है जबकि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले के भक्त गंगा से जल लेकर मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। उधर, इस मामले में खुर्जा इंस्पेक्टर अजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया की कानून व्यवस्था बनाए रखने के मध्य कावड़ मार्ग और मंदिर मार्गों पर साइकिल से निरीक्षण किया गया। जहां पुलिस तैनाद है। वहां दिशा निर्देश दिए गए किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत परेशानी ना हो और साइकिल चलाने से एक्सरसाइज भी हो जाती है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!