कोरोना संकट: लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने अब 'यमराज' को सड़कों पर उतारा

Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Apr, 2020 06:56 PM

police now put  yamraj  on the streets to follow the lockdown

वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिये लागू लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन कराने के मकसद से बहराइच पुलिस ने अनूठा प्रयोग करते हुए अब ‘यमराज'' को सड़कों पर उतारा है। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में रविवार...

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिये लागू लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन कराने के मकसद से बहराइच पुलिस ने अनूठा प्रयोग करते हुए अब ‘यमराज' को सड़कों पर उतारा है। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस बल के साथ भारी भरकम यमराज रूप धारी एक व्यक्ति माइक हाथ में लेकर सामाजिक दूरी, मास्क के प्रयोग, सेनेटाइजर और लॉकडाउन पालन का प्रचार करते दिखाई दिया।
PunjabKesari
गांवों और कस्बों की सड़कों पर निकले यमराज नाटकीय अंदाज में कह रहे हैं "लाकडाउन कोई नहीं तोड़ेगा, गैर जरूरी कारण घर से बाहर नहीं निकलना है। गमछा हो या रूमाल या मास्क, चेहरा ढक कर रखना है, साबुन से बार-बार हाथ धोना है, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना है, हर किसी से एक-दो मीटर दूर रहना है। उसी में भलाई है।'' 'यमराज' लॉकडाउन तोड़ने वालों को नसीहत देते हैं ''याद रखना, हमें नियमों का पालन करना है। यदि उल्लंघन होगा तो मैं स्वयं यमराज हूं, मैं ही कोरोना हूं। बता देता हूं, नहीं मानोगे तो धरती इंसानों से खाली हो जाएगी। मैं सबकी मृत्यु का कारण बन जाऊंगा। लापरवाही की तो अपने साथ ले जाऊंगा।"

बौंडी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि उनके थाने के पुलिस कर्मी लवकुश मिश्रा को अभिनय का शौक है। नौकरी में आने से पूर्व वह रामलीला में अभिनय किया करते थे। सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिये हमने अपने क्षेत्र में यह प्रयोग किया है। निश्चित ही प्रयोग सफल होता दिख रहा है और जो इक्का दुक्का लोगों के पुलिस के पीठ पीछे लाकडाउन तोड़ने की खबरें आ रही थीं वह नगण्य हो चली हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!