कुंभ मेले में पंडित नेहरू के आने पर मची थी भगदड़, मारे गये थे हजारों लोग: मोदी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 May, 2019 11:09 AM

pm modi says pandit nehru

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को एक बार फिर चुनावी राजनीति में घसीटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उस समय कुंभ मेला इतना बड़ा नहीं होता था। नेहरू भी उसमें गए थे और उसमें भगदड़ मच गई थी। हजारों लोग कुचल के मारे गए...

 

कौशाम्बीः पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को एक बार फिर चुनावी राजनीति में घसीटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उस समय कुंभ मेला इतना बड़ा नहीं होता था। नेहरू भी उसमें गए थे और उसमें भगदड़ मच गई थी। हजारों लोग कुचल के मारे गए थे। लेकिन सरकार की इज्जत बचाने के लिए और पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, इसके लिए खबरें दबा दी गईं। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में करोड़ों लोग आए, प्रधानमंत्री खुद भी आए लेकिन कोई भगदड़ नहीं हुई, कोई नहीं मरा। व्यवस्थाएं कैसे बदलती हैं उसका यह उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि उस समय दूसरी पार्टियों का तो नामोनिशान भी नहीं था। केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन तब भी खबरें दबा दी गईं। उन परिवारों ने जिन्होंने अपना सब कुछ खोया था, उन्हें एक रूपया तक नहीं दिया गया। केवल भगदड ही नहीं, भगदड के बाद जो कुछ हुआ वह भारी असंवेदनशीलता थी, जुल्म था। मोदी ने कहा कि मुझे पहले भी कुंभ में अनेक बार आने का मौका मिला। जब सरकार बदलती और नीयत बदलती है तब कैसा परिणाम आता है, यह प्रयागराज ने इस बार दिखा दिया है। पहले कुंभ होता था तो अखाड़ों के बीच जमीन को लेकर विवाद की ,मेले में भ्रष्टाचार की बातें सामने आती थीं। इस बार मेला हुआ, शान से माथा ऊंचा हो गया। एक आरोप नहीं लगा।

मोदी ने कहा कि कुंभ में जिन लोगों ने सफाई की उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान रहा। उन लोगों ने कुंभ में सफाई के प्रति लोगों की सोच बदल दी। इन सफाई करने वाले भाइयों-बहनों के पैर धोकर मुझे जो पुण्य मिला है, वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जब सरकार बदलती है, नीयत बदलती है तब कैसा परिणाम आता है। वो प्रयागराज के कुंभ मेले ने इस बार दिखा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड. में ये जितने चेहरे है, इनमें से कौन है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है। ये सपा वाले कर सकते है? बसपा वाले कर सकते हैं? कांग्रेस वालों ने तो पहले ही नहीं किया तो अब क्या करेंगे।

कौशाम्बी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करते हुये बुधवार को मोदी ने कहा कि''जितने चेहरे दिखते है उसमें से कोई चेहरा है प्रधानमंत्री बनने लायक। जो आठ सीटों पर लडते है वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं ,जो 20 सीटों पर लड. रहे हैं वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते है । जो 40 सीट लड. रहे है वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते है । इनको मालूम है क्या कि विपक्ष का नेता बनने के लिये भी 50 से ज्यादा सीटों की जरूरत पड.ती है।''

पीएम ने कहा कि'' मुझे बताइये कि जितने लोग प्रधानमंत्री बनने के लिये खड़े हैं आप क्या उन पर भरोसा कर सकते हैं , जो सपा वाले गांव के गुंडे को नहीं मार सकते वह आतंकवादियों को ठीक कर सकते हैं क्या? वह बसपा वाले गांव के गुंडों को समाप्त नहीं कर सकते वे आतंकवादियों को मार सकते हैं क्या ? आज भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा है कि नहीं है ? पहले बार बार बम धमाके होते थे, अयोध्या में, काशी में हुआ था, मुंबई में , रामपुर में हुआ था । पांच साल हो गये यह धमाके बंद क्यों हो गये ? क्या कारण है ? यह धमाके मोदी के कारण बंद नहीं हुये हैं, धमाके बंद होने का कारण आपका एक वोट है, यह आपके वोट की ताकत है जिसने इस चौकीदार को मजबूत बनाया, आज चौकीदार देश की चौकीदारी कर रहा है।''

उन्होंने कहा कि'' मोदी के कारण हमारे जवानों की बहादुरी के कारण, मोदी ने हमारी सेना को खुली छूट दे दी है, सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है । इसलिये पहले किया सर्जिकल स्ट्राइक, अभी किया एयर स्ट्राइक । पाकिस्तान सोच रहा था कि मोदी ने पहली बार सीमा पर से आकर हमारे कैंप तोडे थे, इस बार भी मोदी वहां से आयेगा और उन्होंने वहां फौज लगा दी लेकिन उनको मालूम नहीं कि यह मोदी है हमारी सेना ने क्या किया वह ऊपर से गये 'बजरंगबली की जय' गोली का जवाब गोले से दे दिया।''
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!