वसीम रिजवी ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राम मंदिर ही हिंदुस्तान का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Jun, 2018 05:48 PM

pm modi s letter written by shia wakf board chairman rizvi

उत्तर प्रदेश में आयोध्या के राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि हिंदुस्तान में विकास मुद्दा नहीं है। इस देश में आज सबसे बड़ा...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आयोध्या के राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि हिंदुस्तान में विकास मुद्दा नहीं है। इस देश में आज सबसे बड़ा मुद्दा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण है।

रिजवी ने लिखा पीेएम को पत्र
रिजवी ने लिखा है कि पिछले चार सालों में आपकी सरकार में जो विकास हुआ है वह आपकी जिम्मेदारी थी। जिसे आपने पूर्ण रूप से निभाया है। विकास हुकूमतों का कर्तव्य है, मुद्दा नहीं है। श्रीराम मंदिर निर्माण हिंदुस्तान का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिससे 80 करोड़ हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है।

राम मंदिर निर्माण मुद्दा ही देश का सबसे बड़ा मुद्दा 
उन्होंने आगे लिखा कि राम मंदिर निर्माण मुद्दा ही देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे विकास की आढ़ में नजरंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि पिछले 70 साल से कुछ कट्टरपंथी मुसलामानों की वजह से 80 करोड़ हिंदुओं की आस्था अदालत के दरवाजों पर खड़ी है। नफरत का बाजार गर्म है। आम मुसलमान भी दहशत में है और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। हालात को देखते हुए लगता ही कि किसी भी वक्त बड़ा फसाद हो सकता है। जिसके पीछे शत्रु मुल्क पाकिस्तान की साजिश भी जारी है।

आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और  लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन
साथ ही लिखा कि शिया वक्फ बोर्ड इस मसले का हल चाहता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और हिंदू पक्षकारों के बीच एक रास्ता एकता की ओर पारित किया जा चुका है। इस प्रस्ताव से हिंदू पक्षकार भी सहमत है। इस प्रस्ताव के मुताबिक अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो और लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन का निर्माण हो। 

देश को राम मंदिर चाहिए या फिर तालिबान 
इतना ही नहीं रिजवी ने लिखा कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों की हिमायती सियासी पार्टियां आपकी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही हैं। देश हित में श्रीराम मंदिर के निर्माण का हल आपकी हुकूमत में ही निकल सकता है। ऐसा करोड़ों हिंदुओं का मानना है. अब वक्त आ गया है कि यह तय हो कि देश को राम मंदिर चाहिए या फिर तालिबान। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!