Invalid आधार से अन्नदाता न हो परेशान: ‘PM Kisan Samadhan Divas’ का आपके जिलों में इस दिन हो रहा आयोजन

Edited By Umakant yadav,Updated: 24 Jan, 2021 12:19 PM

pm kisan samadhan divas  is being organized in your districts on this day

उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग एक फरवरी से तीन दिवसीय पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन करेगा जिसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड से जुडी समस्यायों का निदान किया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग एक फरवरी से तीन दिवसीय पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन करेगा जिसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड से जुडी समस्यायों का निदान किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि सभी जिलों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम सही कराये जा सकते हैं। सभी जिलाधिकारियों को इस सिलसिले में जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।  उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीएम किसान समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे एक से तीन फरवरी के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड व बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद प्राप्त कर सकता है।       

अधिकारी ने बताया कि निर्देश दिये गये हैं कि जिन किसानों को योजनांतर्गत कम से कम एक किश्त प्राप्त हुयी है, लेकिन उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है, तो ऐसे किसानों का विवरण सम्बन्धित बैंक से प्राप्त कर, उनका शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराकर डाटा दुरूस्त कराया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!