पेटीएम की ठगी का शिकार हुए बरेली के ADG, दर्ज कराई एफआईआर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Oct, 2018 08:47 PM

petty was caught in the thief adg of bareilly  lodged fir

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की मनमानी के शिकार उत्तर प्रदेश में बरेली के अपर पुलिस महानिदेश(एडीजी) ने शहर कोतवाली थाने में पेटीएम और गति कोरियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

बरेली: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की मनमानी के शिकार उत्तर प्रदेश में बरेली के अपर पुलिस महानिदेश(एडीजी) ने शहर कोतवाली थाने में पेटीएम और गति कोरियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एडीजी प्रेम प्रकाश नेे गत 26 सितंबर को पेटीएम एप से करीब 4700 रुपए के खिलौनों का ऑर्डर किया था। उन्होंने 5 पीस बुक किए थे। इनमें बाद में एक को कैंसिल करा दिया था।

पेटीएम की ओर से डिलीवरी की तारीख 6 अक्टूबर दी गई थी। तयशुदा तारीख पर महज खिलौने का एक पीस पहुंचा। शेष खिलौने नहीं पहुंचे। जब पेटीएम के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आर्डर गति कोरियर सर्विस से भेज दिया गया है। ऑनलाइन ट्रैक किया गया तो बताया गया कि सामान की डिलीवरी गति कोरियर के श्याम सिंह करेंगे। उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कौशल सिसौदिया से बात करने को कहा।

उन्होने बताया कि कौशल सिसौदिया ने बताया कि आपका सामान चेन्नई आ गया है। शिप पर लोड हो रहा है। कुछ समय बाद पेटीएम की तरफ से एडीजी को मैसेज आया कि उन्होंने डिलीवरी लेने से मना कर दिया। इसलिए आर्डर कैंसिल कर दिया गया है। इस मामले में एडीजी ने गति कोरियर सर्विस के श्याम सिंह, कौशल सिसौदिया तथा पेटीएम के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत आइपीसी की धारा 420, 406 एवं आइटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!