'पद्मावत' को लेकर प्रदर्शन, एनसीआर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jan, 2018 01:55 PM

performance related to padmavat strict security arrangements in ncr

फिल्म ''पद्मावत'' के प्रदर्शन का विरोध और तोडफ़ोड़ की घटनाओं के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) से लगे नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए हैं...

नोएडाः फिल्म 'पद्मावत' के प्रदर्शन का विरोध और तोडफ़ोड़ की घटनाओं के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) से लगे नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए हैं।

राजपूत संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकी के बाद नोएडा में मल्टीप्लेक्स और बाजारों के आसपास स्थित 9 स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से जिन स्कूलों को बंद किया गया है। उनमें बाल भारती, डीपीएस नोएडा, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, डीपीएस गौतमबुद्ध नगर, खेतान, रेयान और अन्य स्कूल शामिल है।

इसके अलावा कई स्कूलों में छोटी कक्षाओं के बच्चों को छुट्टी दे दी गई। किसी प्रकार के प्रदर्शन अथवा अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्कूलों के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। स्कूलों के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं तथा कई स्कूलों की बस में भी गार्ड तैनात किए गए हैं। गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू किया है। शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!