लोकसभा चुनाव 2019: गाजियाबाद के अलावा हर सीट पर घटा वोट का प्रतिशत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2019 12:59 PM

percentage of votes cast on every seat other than ghaziabad

17वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण में जिन क्षेत्रों के लिए मतदान हुए उनमें ईवीएम की गड़बड़ी, पुलिस पर दादागिरी की शिकायतों के बीच पिछले चुनाव 2014 की तुलना में गाजियाबाद को छोड़ सभी स्थानों पर कम मतदान हुआ है।

सहारनपुर: 17वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण में जिन क्षेत्रों के लिए मतदान हुए उनमें ईवीएम की गड़बड़ी, पुलिस पर दादागिरी की शिकायतों के बीच पिछले चुनाव 2014 की तुलना में गाजियाबाद को छोड़ सभी स्थानों पर कम मतदान हुआ है। कम मतदान का असर किसको प्रभावित करेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है पर इन सभी सीटों पर 2014 में हुए बंपर मतदान की वजह से भाजपा का कमल ही खिला था। 2014 के मुकाबले सबसे कम 62.10 प्रतिशत मतदान कैराना लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीते 2014 की तुलना में सहारनपुर सीट के लिए इस बार 3.56 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं। पिछली बार यहां 11,94,208 वोट पड़े थे। लोकसभा क्षेत्र कैराना में 2014 की तुलना में इस बार 62.10. प्रतिशत कम मतदान हुआ है। पिछली बार यहां 11,19,324 मत पड़े थे। कैराना से जीते भाजपा के कद्दावर हुकुम सिंह की मौत के बाद हुए उप चुनाव में उनकी पुत्री ही भाजपा की उम्मीदवार थीं जो चुनाव हार गई थीं, उनके स्थान पर भाजपा ने गंगोह से विधायक प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर में भी इस बार 3.12 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं। पिछली बार यहां 11,07,434 वोट पड़े थे। बिजनौर में भी इस बार 2.18 प्रतिशत वोट कम पड़े है, पिछली बार यहां 10,60,346 वोट पड़े थे। मेरठ में भी इस बार 3.11 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं। पिछली बार यहां 11,13,384 वोट पड़े थे। बागपत में पिछली बार की तुलना में 2.82 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं। पिछली बार यहां 10,04,263 वोट पड़े थे। बागपत में पिछली बार की तुलना में 0.66 प्रतिशत वोट अधिक पड़े हैं। पिछली बार यहां 13,42,321 वोट पड़े थे। गौतमबुद्धनगर में पिछली बार की तुलना में 0.23 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं, पिछली बार यहां 11,99,262 वोट पड़े थे।

लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2014 वर्ष 2019
सहारनपुर 74.24 70.68
कैराना 73.08 62.10
मुजफ्फरनगर 69.72 66.60
बिजनौर 67.88 65.40
मेरठ 63.11 47.86
बागपत 66.72 63.90
गाजियाबाद 56.94 57.60
गौतमबुद्धनगर 60.38 60.15

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!