अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर लोगों ने PM मोदी को खून से लिखा खत, कहा- हमें दे दें 'इच्छा मृत्यु'

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 11 Dec, 2020 08:35 AM

people wrote letter to pm in blood about demand for separate bundelkhand

बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर बुंदेलखंड के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से खत लिखा और उनसे...

महोबा: बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर बुंदेलखंड के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से खत लिखा और उनसे 'इच्छा मृत्यु' की इजाजत मांगी। महोबा जिला मुख्यालय में आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में सामाजिक संगठन 'बुंदेली समाज' के संयोजक तारा पाटकर समेत 10 लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम खून से लिखे खत में कहा, "न तो सरकार हमें बुंदेलखंड राज्य देना चाहती है और न ही हम बुंदेलियों को इलाज की ही सुविधाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इससे बेहतर है सरकार हमें इच्छा मृत्यु का अधिकार दे दे।" संगठन के महामंत्री अजय बरसैया ने कहा कि महोबा जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए यहां सरकार तीन साल में नये मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए जमीन निश्चित नहीं कर पायी, जबकि जिलाधिकारी तीन-तीन बार भूमि चयनित कर प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं। गौरतलब है कि शासन ने मई 2018 में महोबा जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!