यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का जनता करेगी सफाया: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Nov, 2021 04:40 PM

people of bjp will be wiped out in 2022 up assembly elections akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव में पिछड़ों का ‘इंकलाब'' होगा और 22 में बदलाव होकर रहेगा। सपा प्रमुख ने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव में पिछड़ों का ‘इंकलाब' होगा और 22 में बदलाव होकर रहेगा। सपा प्रमुख ने रविवार को अंबेडकर नगर जिले में आयोजित 'जनादेश महारैली' को संबोधित करते हुए कहा,''आपके क्षेत्र में भाजपा बचने वाली नहीं है, जब लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, त्रिभुवन दत्त (पूर्व सांसद) और राम प्रसाद चौधरी (पूर्व मंत्री) साथ खड़े हों, तो भाजपा बचने वाली नहीं है। यह जनसैलाब इतिहास लिखने वाला है।'' इस रैली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने विधिवत सपा में शामिल होने की घोषणा की। वर्मा और राजभर ने 25 अक्टूबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे सात नवंबर को अंबेडकरनगर की रैली में सपा की सदस्यता लेंगे। लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से तथा राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। इन दोनों ही नेताओं को कभी बसपा प्रमुख मायावती का बहुत करीबी माना जाता था। राजभर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और वर्मा राज्य विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता थे। दोनों ही वर्ष 2007 से 2012 तक रही बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।


पंचायत चुनाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने दोनों नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाते हुए दल से बाहर कर दिया था। रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर बने अंबेडकरनगर जिले और डॉक्टर लोहिया की जन्म भूमि से यह संदेश पूरे देश में जा रहा है और अगर इन दोनों महापुरुषों की विचारधारा के रास्‍ते पर निकल पड़ें तो दोनों की विचारधारा भारत के सपने को पूरा कर सकती हैं। यादव ने कहा, ‘‘ जहां जाति और धर्म में लोगों को बांटा जा रहा है, वहां अंबेडकर के संविधान पर चलकर समतामूलक समाज के सपने को पूरा किया जा सकता है।'' लोकसभा चुनाव में बसपा से सपा के गठबंधन की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा, ''अभी कुछ दिन पहले हमने कोशिश की कि लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा एक हो जाए, लेकिन हम उसमें सफल नहीं हुए, परंतु मैं कह सकता हूं कि जिस तरह दूसरे दलों के लोग आ रहे हैं, उससे भाजपा का सफाया होना तय हो गया है।''

यादव ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (लखनऊ-गाजीपुर) और समाजवादी सरकार में बनी आगरा एक्सप्रेस वे (आगरा-लखनऊ) की तुलना करते हुए कहा, ''सरकार के लोगों को जहां बुलडोजर चलाना चाहिए था वहां नहीं चलाया। अगर सड़क पर सही तरीके से बुलडोजर चला होता तो यह (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) सड़क आगरा-लखनऊ से भी बेहतर होती, इतनी खराब न बनती। जिस समय बुलडोजर चलाना था उस समय पता नहीं क्या कर रहे थे।'' उन्होंने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि ''बाबा मुख्‍यमंत्री इसलिए छात्रों को लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि उन्‍हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है, हम तो समाजवादी लोग हैं लैपटॉप चला लेंगे और समय पड़ेगा तो बुलडोजर भी चला लेंगे।'' समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यादव ने कहा, ‘‘ समाजवादी लोगों ने काम करके दिखाया था, लेकिन जबसे यह सरकार उत्तरप्रदेश में आई है, अन्याय बढ़ाया और किसानों को धोखा दिया है।''

उन्होंने सवाल किया कि क्‍या किसान इस बात को भूल जाएंगे कि ‘तीन इंजन' वाली सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का काम किया है। यादव ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार के अलावा लखीमपुर खीरी के सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' को ‘तीसरा इंजन' बताया जिनके बेटे को किसानों को कुचलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''भाजपा ने गांव गांव में लाल सिलेंडर बांटा लेकिन आज सिलेंडर की कीमत क्या है, हमारे बाबा मुख्‍यमंत्री कभी-कभी लाल रंग से घबराते हैं.... हो सकता है कि वह सिलेंडर का नाम या रंग बदल दें।''

उन्होंने कहा, ‘‘उप चुनाव में कुछ प्रदेशों में हारे हैं तो पेट्रोलियम की कीमतें नीचे आ गई हैं और उत्तर प्रदेश में हार जाएंगे तो कीमतें और नीचे आ जाएंगी।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया ''हो सकता है कि जनता भाजपा को 400 सीटों पर हरा दे और सपा गठबंधन 400 सीटों पर जीत जाए। जब लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा (बसपा नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद) एक हो गई तो ये कैसे बचेंगे।'' लालजी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जंगल राज स्थापित करने, भ्रष्टाचार बढ़ाने, अपराधियों का बोलबाला और नफरत फैलाने का कार्य किया है, इसलिए भाजपा का कुशासन मिटाने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम सपा के साथ खड़े हैं। रामअचल राजभर ने दावा किया कि ''डबल इंजन की सरकार हमें और लालजी वर्मा को कैबिनेट मंत्री और बेटे को राज्यसभा में भेजने का लालच दे रही थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राम अचल राजभर मर सकता है लेकिन बिक नहीं सकता है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक को गलत काम कराने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकश की जिसे उन्होंने ठुकर दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!