PM मोदी दे आश्वासन तो खत्म कर सकता हूं अनशन: परमहंस दास

Edited By Deepika Rajput,Updated: 07 Oct, 2018 04:43 PM

paramahansa das on hunger strike

अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर डटे छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि इस बारे में उन्हें ठोस आश्वासन देते हैं तो वह अनशन समाप्त करने पर विचार कर सकते हैं। अपने आश्रम के सामने...

अयोध्याः अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर डटे छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि इस बारे में उन्हें ठोस आश्वासन देते हैं तो वह अनशन समाप्त करने पर विचार कर सकते हैं। अपने आश्रम के सामने अशोक वृक्ष के नीचे आमरण अनशन पर बैठे परमहंस दास ने कहा कि अनशन तोड़वाने के लिए प्रशासन का दबाव बढ़ रहा है। 

शनिवार देर शाम अयोध्या विधानसभा के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास और जिलाधिकारी ने उनसे अलग-अलग भेंट की। विधायक वेदप्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनशन तोड़ दें, अगर आप चाहें तो टेलीफोन से मैं बात करा सकता हूं या लखनऊ राजधानी चलकर आप स्वयं उनसे बात कर सकते हैं। परमहंस ने विधायक से कहा कि अगर आप लोग यही चाहते हैं तो मुख्यमंत्री उनकी बात टेलीफोन या इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री से करा दे। उनके आश्वासन के बाद अनशन समाप्त करने पर विचार किया जा सकता है।

PunjabKesariएक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुझे रामलला सपने में आए और कहा कि आप अनशन करो, मंदिर का निर्माण हो जाएगा। इसलिए मैं अयोध्या के किसी भी संत धर्माचार्यों से राय न लेकर स्वयं अनशन पर बैठ गया। अपर जिलाधिकारी नगर विंध्येश्वरी राय, पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ अयोध्या भी आए थे। सभी प्रशासनिक अधिकारी यही चाहते हैं कि प्रदेश सरकार की राय है कि अनशन तोड़ दें।

PunjabKesariइस बीच डॉक्टरों की टीम ने अनशनरत पुजारी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। चिकित्सकों ने कहा कि दास के वजन में गिरावट का दौर जारी है। अगर इसी तरह अनशन जारी रहा तो स्वास्थ्य आगे घातक भी हो सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!