जौनपुर: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Oct, 2018 09:35 AM

painful death of 3 laborers due to getting in the grip of hytension wire

जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना इलाके के विशुनपुर गांव में मंगलवार को हैंड पंप सही करते समय बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जौनपुर: जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना इलाके के विशुनपुर गांव में मंगलवार को हैंड पंप सही करते समय बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों के आने व आर्थिक सहायता की घोषणा की मांग कर रहे हैं।

मड़ियाहूं के पुलिस क्षेत्राधिकारी राम भुवन यादव ने बताया कि गांव निवासी मदन लाल यादव के दरवाजे पर लगा हैंड पंप खराब हो गया था। मरम्मत के लिए नेवढ़िया थानाक्षेत्र के गुतवन गांव निवासी सुभाष चंद्र साहू (65) व जलालपुर थाना इलाके के कोर्री गांव के कुलदीप यादव उर्फ करिया (18) आए थे। विशुनपुर गांव का ही अमर नाथ यादव (40) इस काम में सहयोग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे बोर की गई पाइप को निकाला तो पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार से स्पर्श हो गया। पाइप में करंट प्रवाहित होने से तीनों उसकी चपेट में आ गए। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से पाइप को तार से छुड़ाया लेकिन तब तक तीनों की बुरी तरह से झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने यह कहते हुए शवों को पुलिस को कब्जे में लेने से रोक दिया कि पहले उच्चाधिकारी मौके पर आएं और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का एेलान करें तभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया जाएगा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!