जिला पंचायत सदस्य से गाली-गलौज करना चौकी प्रभारी को पड़ा भारी, SP ने किया लाइन हाजिर

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Jun, 2022 03:22 PM

outpost in charge suffered heavy abuse for abusing district panchayat member

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढि़या थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढि़या थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई जौनपुर के वार्ड संख्या-55 के जिला पंचायत सदस्य एवं अपना दल (एस) के नेता ललई सरोज और भाऊपुर पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह के बीच खनन को लेकर कहा सुनी व गाली-गलौज का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनन संबंधी किसी आरोपित की पैरवी के लिए ललई सरोज ने सिंह को फोन किया था। थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही दोनों के बीच गाली-गलौच होने लगी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंप दी है। आगे की विधिक कार्रवाई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!