CAA को लेकर विपक्ष का काम द्रोपदी के चीरहरण जैसा: CM

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jan, 2020 06:36 PM

opposition work on caa like draupadi s rip off cm

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के समर्थन में गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में बीजेपी की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

गोरखपुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के समर्थन में गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में बीजेपी की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सम्बोधित किया। वहीं बात करें भीड़ की तो इस ठंड और कोहरे भरे मौसम में भी दूर दराज के क्षेत्रों से हजारों की सख्या में महिलाएं और पुरुष सीएए को समर्थन देने के लिए पहुंचे हुए थे।
PunjabKesari
बता दें कि अपने संबोधन में सीएम योगी ने लोगों से कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करें क्योकि नागरिता कानून पर जो ऐतिहासिक फैसला मोदी जी ने लिया है वो देश और मानवता के हित में है। यह भारत की उस नीति का हिस्सा है जिसमें प्रभू श्री राम ने कहा था कि शरण में आए हुए कि रक्षा करेंगे।
PunjabKesari
सीएम योगी ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करिये विपक्ष का कृत्य द्रौपदी के चीरहरण जैसा है तब सभी मौन थे लेकिन उस समस भी द्रोपदी ने पूछा था कि यह गलती किसकी है। आज देश का भी चीर हरण हो रहा है देश के खिलाफ दुष्प्रचार करके, आगजनी करके महिलाओं को आगे कर देश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए चुप ना बैठे और हर एक व्यक्ति माननीय प्रधानमंत्री जी को पोसकार्ड लिखकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करें।
PunjabKesari
वहीं 12 मंडलों से बीजेपी विधायक, जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी, हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे इस कार्यक्रम में आए हुए थे। इस मौके पर नोएडा से मौजूदा विधायक एवं प्रदेश के मंत्री पंकज सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सदर सांसद रवि किशन सहित भारी संख्या में विधायक और मंत्री कार्यक्रम में शामिल थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!