दिल्ली के बाद नोएडा में भी शादी समारोह पर सख्त नियम, सिर्फ इतने लोग हो सकते हैं शामिल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Nov, 2020 04:31 PM

only 100 people will attend the wedding ceremony in noida

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिख रहा है, साथ ही दिल्ली से सटे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार ने शादी समारोह व अन्य समारोह में 200...

नोएडाः देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिख रहा है, साथ ही दिल्ली से सटे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार ने शादी समारोह व अन्य समारोह में 200 से अधिक व्यक्तियों को घटा कर 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति कर दी है। इसी तर्ज पर गौतमबुद्धनगर जिले में भी ये संख्या 100 कर दी गई है।

यानी कि अब शादी समारोह व अन्य समारोह में अब 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने समस्त जिले वासियों का आह्वान किया है कि "कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशों के अनुपालन में अब किसी भी समारोह, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे। वहीं जिले में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रम आउटडोर एवं इंडोर सभी कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं लेंगे।"

शासन के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख्रते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि "इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।" जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि "सभी प्रशासनिक एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग न लें।"

दरअसल बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए इस तरह से सार्वजनिक समारोहों और अन्य जगहों पर लोगों की संख्या को सीमित करने पर काम किया गया। गौरतलब है कि पहले शादी एवं दूसरे सामाजिक समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!