साईकिल के लिए जोड़े थे पैसे, PM की अपील पर गुल्लक तोड़कर 25 परिवारों को बांटा राशन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2020 11:25 AM

on pm s appeal breaking piggy bank ration distributed to 25 families

कोरोना वायरस से बचाव के चलते जारी किए गए लाॅकडाउन के दौरान जब लोग अपनी बचत को लेकर घरों में कैद हैं, वहीं एक बच्ची ने अपनी गुल्लक के पैसों से राहत सामग्री खरीदकर जरूरतमंद परिवारों में बांट दी। निर्धन परिवारों की मदद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...

मथुरा: कोरोना वायरस से बचाव के चलते जारी किए गए लाॅकडाउन के दौरान जब लोग अपनी बचत को लेकर घरों में कैद हैं, वहीं एक बच्ची ने अपनी गुल्लक के पैसों से राहत सामग्री खरीदकर जरूरतमंद परिवारों में बांट दी। निर्धन परिवारों की मदद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान से प्रभावित हुई बेटी ने 2 साल से जमा गुल्लक के पैसों से जरूरतमंदों को राशन सामग्री दी और कोरोना वारियर्स महिला पुलिसकर्मियों के लिए सेनेटाइजर वितरित किए।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक आनंद धाम काॅलोनी निवासी 12 वर्षीय किशोरी कक्षा 6 में पढ़ती है। वह 2 साल से गुल्लक में पैसे जमा कर रही थी। पिता विष्णु शर्मा ने बताया कि टीवी पर पीएम की अपील और समाचारों में निर्धन परिवारों की खराब स्थिति को देखकर बेटी ने इनकी मदद करने की इच्छा जाहिर की थी। शुक्रवार को किशोरी ने अपनी गुल्लक तोड़कर पैसे निकाल लिए। गुल्लक में 10,790 रूपए निकले, जिनसे 25 परिवारों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि प्रदान किए गए। इसके साथ ही किशोरी ने पिता से कुछ पैसे और लेकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए 50 सेनेटाईजर, मास्क एवं डैटाॅल साबुन भी खरीदे।

PunjabKesariरविवार को किशोरी ने महिला थाना प्रभारी निरीक्षक उपासना सिंह को सैनेटाईजर, साबुन आदि सौंपकर सभी महिला पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि छोटी बच्ची का प्रयास उत्साह बढ़ाने वाला है । समाज के और लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।इससे पूर्व शनिवार को किशोरी ने महोली ग्राम एवं गोपाल नगर के 25 जरूरमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। किशोरी ने बताया कि इन पैसों से गियर वाली साइकिल लेने की सोच रही थी लेकिन इस समय इनका सही उपयोग करके बहुत खुशी मिली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!