अब आंतकियों की खैर नहीं, जल्द ही यूपी में बनेगी SPOT टीम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Oct, 2017 02:16 PM

now spot team will be formed in up soon

आतंकियों से निपटने के लिए जल्द ही यूपी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की तर्ज पर पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) का गठन किया जाएगा....

लखनऊः आतंकियों से निपटने के लिए जल्द ही यूपी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की तर्ज पर पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) का गठन किया जाएगा। जिसके लिए गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र द्वारा शासनादेश भी पारित कर दिया गया है। इस शासनादेश के मुताबिक 694 पद स्वीकृत किए गए है। बता दें कि इस टीम की कमान डीआईजी के हाथ में रहेगी। इन पदों को 28 फरवरी 2018 तक भरा जाने का आदेश भी दिया गया है।

दरअसल सीएम के निर्देश के बाद आईजी एटीएस असीम अरुण ने स्पॉट के गठन का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय को भेजा था। वहां से मंजूरी के बाद इसे शासन को भेजा गया। मंगलवार को इसके गठन की मंजूरी मिल गई। स्पॉट को सरोजनीनगर स्थित एटीएस के कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में तैयार किया जाएगा।

इन-इन विभागों में समायोजित होंगे पद
वहीं मंजूर हुए 694 पदों में 517 पदों को पुलिस विभाग के बढ़े हुए पदों से समायोजित किया जाएगा। 177 पदों को 28 फरवरी 2018 तक भरा जाएगा। वाहन चालकों के 87 पदों को वाहन खरीद के बाद भरा जाएगा। स्पोर्ट्स, मेडिसिन एक्सपर्ट और फिजियोथेरेपिस्ट के पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा। 694 पदों में ऑपरेशन ग्रुप के 526 पद हैं। ट्रेनिंग सेंटर के लिए 56 पद होंगे। प्रशासनिक कार्यों के लिए 110 पद होंगे।

एटीएस में 316 पद बढ़े
उधर एटीएस में 316 नए अस्थायी पद सृजित हुए हैं। अभी तक एटीएस में 264 पद थे। इनमें एएसपी के दो, डिप्टी एसपी के दो, इंस्पेक्टर के 15, एक इंस्पेक्टर लेखा, एसआई के 20, एसआई लेखा का एक, हेड कॉन्स्टेबल के 25 सहित अन्य पद शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!