अब मेट्रो रेल में गुंजेगा ‘Happy Birthday’, मना सकेंगे जश्न

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Feb, 2020 06:21 PM

now happy birthday will resonate in metro rail we will be able to celebrate

जन्मदिन जिंदगी में बहुत खास दिन होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए न जाने कितनी दिनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सब अपने बर्थडे...

नोएडाः जन्मदिन जिंदगी में बहुत खास दिन होता है। इस दिन को बेहद खास बनाने के लिए न जाने कितने दिनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। अपने बर्थडे पर सब कुछ न कुछ अलग और बड़ा करना चाहते हैं। ऐसे में खुशखबरी है कि आप जन्मदिन का जश्न अब मेट्रो रेल में मना सकते हैं। नोएडा मेट्रो रेल निगम ने यह घोषणा की।

निगम ने एक बयान में कहा कि NMRC परिसरों पर फिल्मों की शूटिंग और फोटोग्राफी की अनुमति के बाद NMRC ने अब जन्मदिन पार्टी, शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों और इसी तरह के अन्य समारोहों के लिए एक और आकर्षक नीति तैयार की है। जिसका मतलब है कि अब यात्रा के साधन के अलावा नोएडा मेट्रो मनोरंजन और समारोहों के लिए एक सुलभ, आकर्षक और किफायती गंतव्य बन जाएगी, जो बहुत ही उचित लागत पर है।

NMRC ने कहा कि इच्छुक आवेदक एक ट्रेन में अधिकतम चार डिब्बों के लिए अनुरोध कर सकते हैं और बुकिंग करने के लिए, उन्हें कम से कम 15 दिन पहले एक आवेदन जमा करना होगा, जिसे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर माना जाएगा। बुकिंग की पुष्टि किये जाने के बाद आवेदक को लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा जो 5 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये प्रति घंटे, प्रति मेट्रो कोच के हिसाब से अलग-अलग होगा।

साथ ही किसी भी समारोह के लिए वयस्कों और बच्चों समेत अधिकतम 50 लोगों को प्रति डिब्बे में आने की अनुमति होगी। रेल सेवा ने कहा कि NMRC एक मेज, कचरे के डिब्बे, एक कर्मचारी और प्रबंध करने वाले कर्मी उपलब्ध करायेगा। बयान में कहा गया है कि आवेदकों को नीति के तहत दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!