हमारा कोई काम फर्जी नहीं, जो लोग इल्ज़ाम लगा रहे हैं वही फर्जी: आजम

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Jun, 2019 09:54 AM

none of our work is frugal azam

आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने का अंदेशा लगाते हुए कहा ऐसा अन्याय जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती वह यूनिवर्सिटी के लिए हो रही है।

रामपुर: आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने का अंदेशा लगाते हुए कहा ऐसा अन्याय जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती वह यूनिवर्सिटी के लिए हो रही है। लेकिन जिस दिन मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के दरवाजे पर बुलडोजर छूने भी जायेगा उसकी खबर पूरी दुनिया को देखने और सुनने को मिलेगी। आजम खान ने कहा अगर गेट तोड़ा जाएगा तो यह बहुत गैरकानूनी काम होगा क्योंकि वह स्वामित्व हमारा है। जिस जमीन के बारे में कह रहे हैं यह जमीन हमारी खरीदी हुई जमीन है। इसके लिए हमने 40,23,696 रुपया  जमा किया है। 23/02/2007 को जिसके एवज में 8.277 हेक्टेयर जमीन हमें दी जानी थी जो मौके पर कम थी। तकरीबन 2 हेक्टेयर जमीन कम थी।

हम पर झूठा मुकदमा हुआ है कायम
आज़म खान ने कहा हम पर झूठा मुकदमा कायम हुआ है। इससे अंदाजा लगाएं हमारे ऊपर कायम किए गए बाकी मुकदमे कितने सच्चे होंगे। प्रोजेक्टर लगाकर पूरे उत्तर प्रदेश को दिखाएंगे और अगर हो सका तो हम स्पीकर से इजाजत मांगेंगे कि हम संसद में भी उस जुल्म की फिल्म दिखा सकें जो रामपुर में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। आजम खान कहा हमारा कोई काम फर्जी नहीं है। जो लोग हम पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं वो लोग फर्जी हैं। उनके इल्ज़ाक़म फर्जी हैं। हमने ये ज़मीन उत्तर प्रदेश की सरकार से खरीदी है।

हमें जो जमीन कम दी गई है हम उसे लेंगे 
आजम खान ने कहा कि हमें जो जमीन कम दी गई है हम उसे लेंगे क्योंकि हमने उसका पैसा दिया है। वह जमीन हमें नहीं दे रहे हैं और उसी जमीन की तलाश के लिए ये गए थे। अगर नदी की कोई जमीन है तो उसकी नपत नदी से होगी क्योंकि नदी घटती बढ़ती रहती है। हमारा मतलब सिर्फ इतना है कि हमसे जो पैसा लिया गया है हमें उतनी जमीन दी। हमारे साथ धोखा हुआ है उस धोखे की पूर्ति करें हम न्याय चाहते हैं।

हम अली और बजरंगबली का भी आदर करते हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जय श्री राम बोलने वाले को जेल भेजने के बयान पर जब आजम खान से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो वही देंगी। हम तो राम-सीता समेत सबका एहतराम करते हैं। हम अली और बजरंगबली का भी आदर करते हैं। वोट हमें कोई दे या ना दे लेकिन आदर हम सबका करते हैं। किसने कितना वोट दिया है सारी लिस्ट हमारे पास है लेकिन सांसद हम सबके हैं। काम हम सबके करते हैं और सबके करेंगे। 

साक्षी महाराज को बताया बलात्कारी 
वहीं साक्षी महाराज द्वारा ममता बनर्जी के बयान पर किए गए पलटवार(उनकी मानसिकता हिरण्याकश्यप के खानदान से है) पर आजम खान ने कहा बलात्कारी का अभी फैसला नहीं हुआ है। जब वह बेगुनाह साबित हो जाएं तब बढ़कर बात करें। 

सपा की कमजोर स्थिति पर कही ये बात
लोकसभा चुनाव में सपा की कमजोर स्थिति को सुधारने के लिए पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा ये तो हमारे नेता लोग जो आदेश करेंगे वैसा देखा जाएगा। हम तो कार्यकर्ता हैं। वहीं सपा की स्थिति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मुस्कुरा कर बोले अब तो सब वक्त गुजऱ गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!