23 जनवरी को 500 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन करेंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jan, 2019 11:58 AM

nitin gadkari to inaugurate 500 crore works on january 23

यमुना को प्रदूषण से मुक्त बनाने की केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मथुरा-वृंदावन में करीब 500 करोड़ की योजना की शुरूआत केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 23 जनवरी को...

मथुरा: यमुना को प्रदूषण से मुक्त बनाने की केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मथुरा-वृंदावन में करीब 500 करोड़ की योजना की शुरूआत केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 23 जनवरी को अक्षय पात्र में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मथुरा में सीवेज पम्पिंग स्टेशन से एसटीपी के मध्य वर्षों से जर्जर पड़ी करीब 12 किमी राइजिंग मेन लाइन को बदला जाएगा। मसानी स्थित 14 एमएलडी एसटीपी को 30 एमएलडी में अपग्रेडेशन तथा 3 पुराने एसटीपी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 8 पुराने पम्पिंग स्टेशनों का अपग्रेडेशन होगा। एक नया पम्पिंग स्टेशन जयसिंहपुरा में बनाया जाएगा। यमुना पार स्थित लक्ष्मी नगर में 20 एमएलडी के टीटीआर प्लांट का निर्माण तथा प्लांट से रिफाइनरी तक 10 किमी राइजिंग पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सीधे यमुना में गिर रहे 20 नालों को टैप कर उसके गंदे पानी को एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा

वहीं वृंदावन में 30 करोड़ की लागत से 4 एमएलडी पुराने एसटीपी को नई तकनीकी से बनाया जाएगा। मुखर्जी पार्क मुख्य पम्पिंग स्टेशन से पागल बाबा एसटीपी तक 2.9 किमी राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछेगी, 4 पुराने पम्पिंग स्टेशनों का अपग्रेडेशन तथा यमुना में सीधे गिर रहे 5 नालों को टैप किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट की विधिवत शुरूआत 23 जनवरी को दोपहर 1 बजे छटीकरा रोड स्थित अक्षय पात्र में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद हेमा मालिनी, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, धर्मार्थ कार्य एवं संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत कई अन्य मंत्री, सांसद एवं विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अक्षय पात्र स्थित कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड एवं मार्ग का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!