प्रियंका के बयान पर निरंजन ज्योति का पलटवार, कहा- भगवा भारत के लिए आन, बान, शान

Edited By Ajay kumar,Updated: 31 Dec, 2019 11:31 AM

niranjan jyoti retorted on priyanka s statement said aan ban shan

प्रियंका गांधी वाड्रा के भगवा के बयान पर भाजपा की तरफ से लगातार पलटवार जारी है, या फिर कह लें की उनपर बयानबाजी की बौछार हो रही है। डिप्टी सीएम और CM...

लखनऊः प्रियंका गांधी वाड्रा के भगवा के बयान पर भाजपा की तरफ से लगातार पलटवार जारी है, या फिर कह लें की उनपर बयानबाजी की बौछार हो रही है। डिप्टी सीएम और CM के पलटवार के बाद भरतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भी प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा ज्ञान, वैराग्य का प्रतीक है।

BJP  सांसद ने आगे कहा कि भगवा का महत्व हल्का नहीं है। यह भारतवर्ष के लिए आन,बान,शान है। भगवा का मूल ही समता है, यह एकता सिखाता है।

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के 4 दिवसीय दौरे पर थीं, जहां उन्होंने दौरे के अंतिम दिन CM पर तंज कसते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा धारण किया है, यह भगवा केवल उनका नहीं है। भगवा हिंदुस्तान की आध्यात्मिक संस्कृति और हिन्दू धर्म का प्रतीक है। कृष्ण, राम और शिव के देश में हिंसा और बदले की जगह नहीं है. महाभारत में भी कृष्ण ने रण क्षेत्र में बदला लेने की बात नहीं की, बदले की भावना इस देश की परंपरा नहीं रही है। यह देश प्रेम, करुणा और अहिंसा की बात करता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!