गोरखपुर के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड, फंसे मजदूरों को लेकर आईं सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 May, 2020 05:23 PM

new record added in gorakhpur 28 trains brought with trapped laborers

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर पहुंची हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर पहुंची हैं। बता दें कि अबतक गोरखपुर 28 ट्रेनें मजदूरों को लेकर पहुंच चुकी हैं। 

बता दें कि सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर टीम-11 के साथ बैठक की। बैठक में सीएम का फोकस श्रमिकों पर रहा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी श्रमिक आ रहे हंै उनको हर तरह से अच्छी व्यवस्था की जाए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिये हैं कि सभी कामगारों को 15 दिन का राशन दिया जाय। 220640 श्रमिक अबतक लखनऊ आ चुके हैं। आज 16 ट्रेनें आ चुकी हैं 55 और आयेंगी। पिछले 4 दिनों में 4 लाख श्रमिक प्रदेश में आये हैं। झांसी से ट्रेनें चलाई जायेंगी जिससे कोई भी मजदूर पैदल न चले। प्रत्येक श्रमिक में क्या कौशल है यह विवरण एकत्रित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक श्रमिक को एक हज़ार रुपये दिये जायेंगे। अबतक गोरखपुर में सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें आ चुकी हैं यह देश में रिकॉर्ड है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!