नवरात्रि: CM योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर टेका माथा

Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Oct, 2021 03:03 PM

navratri cm yogi reached gorakhpur on a two day tour

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया। जिसके बाद अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया। जिसके बाद अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में मां शैल पुत्री की आराधना करेंगे। तत्पश्चात गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर शक्तिपीठ में कलश की स्थापना भी करेंगे। इस दौरान सीएम विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

मातृ स्वरूप में कन्याओं का पांव पखारते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर
बता दें कि नवरात्र में यहां श्रीदेवीभागवत/दुर्गा शप्तशती का पाठ अनवरत चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नौ दिन व्रतोपासना की पूर्णाहुति हवन और कन्या पूजन से होती है। गोरक्षपीठाधीश्वर कन्याओं का मातृ स्वरूप में पूजन कर उनका पांव पखारते हैं। यह दृश्य देखने लायक होता है। इस अवसर पर बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी शामिल होते हैं।

नौ दिन व्रत रहते हैं योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि नवरात्र में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नौ दिन व्रत रहते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के पहले वह अनवरत नौ दिन शक्ति की आराधना के दौरान मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकलते थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!